इन 7 फिल्मों ने डुबोई मेकर्स की लुटिया, ना काम आया स्टारडम ना बड़ा बजट, 1 तो बजट का 10 प्रतिशत भी नहीं कमा पाई
मुंबईः पिछले महीने रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘गणपत’ का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हाल हुआ कि मेकर्स ने अपना सिर पकड़ लिया. फिल्म का हाल देखने के बाद डायरेक्ट ने यहां तक कह दिया कि उन्हें खुद समझ नहीं आया कि फिल्म की कहानी कब कहां चली गई. 200 करोड़ के बजट में तैयार हुई गणपत बॉक्स ऑफिस पर ऐसे फुस्स हुई कि इसके वापस उठ ही नहीं पाई. इस बीच हम आपको कुछ ऐसी बिग बजट और बड़े स्टार्स वाली फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनके चलते मेकर्स को
इस साल रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत का दर्शकों पर कोई जादू नहीं चल पाया. फिल्म का सिनेमाघरों में क्या हश्र हुआ, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 200 करोड़ में बनी गणपत बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ भी नहीं कमा
इसी साल रिलीज हुई 600 करोड़ी आदिपुरुष को लेकर तो मेकर्स को खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया. फिल्म के चलते मेकर्स को करीब 225 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा
आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को भी बॉक्स ऑफिस पर भारी नुकसान झेलना पड़ा था. फिल्म में आमिर खान के साथ कैटराना कैफ, अमिताभ बच्चन जैसे सितारे भी नजर आए थे, लेकिन दर्शकों पर ये जादू बिखेरने में बुरी तरह असफल रही.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का भी बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल हो गया था. इस फिल्म से मानुषी छिल्लर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन विश्व सुंदरी दर्शकों पर अपना जादू बिखेरने में बुरी तरह नाकाम रहीं. 175 करोड़ के बजट में बनी फिल्म