इन बल्लेबाजों ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं सबसे अधिक छक्के, जानें कौन खिलाड़ी है पहले स्थान पर

इस साल 2023 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज यूएई के मुहम्मद वसीम रहे. वसीम ने साल 2023 में 46 मुकाबले खेले और 98 छक्के जमाए. आज अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में वह अपना यह आंकड़ा 100 के पार पहुंचाना चाहेंगे.

Rohit Sharma

रोहित शर्मा यहां दूसरे नंबर पर हैं. हिटमैन ने इस साल कुल 80 छक्के जड़े हैं. रोहित 35 इंटरनेशनल मैचों की 39 पारियों में छक्कों के इस आंकड़े तक पहुंचे हैं.

कुशल मल्ला

इस लिस्ट में तीसरा नाम नेपाल के कुशल मल्ला का है. इस धाकड़ बल्लेबाज ने साल 2023 में 34 इंटरनेशनल मैचों की 32 पारियों में कुल 65 छक्के लगाए.

Mitchell Marsh

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श भी टॉप-5 की इस लिस्ट में शामिल हैं. इस विस्फोटक ऑलराउंडर ने साल 2023 में 28 इंटरनेशनल मैचों की 33 पारियों में 61 छक्के जड़े.

Darryl Mitchell

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल यहां पांचवें पायदान पर हैं. मिचेल ने इस साल 51 इंटरनेशनल मैचों की 55 पारियों में 61 छक्के जमाए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *