अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग इवेंट में पहुंचेंगी ये हस्तियां
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट जल्द ही विवाह के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं.
भव्य समारोह से पहले गुजरात के जामनगर में तीन दिवसीय प्री वेडिंग सेलिब्रेशन होने वाला है. 1-3 मार्च तक होने वाली प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में बिजनेस और टेक्नोलॉजी जगत की दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.
जामनगर एयरपोर्ट, जो रोजाना सिंगल-डिजिट लैंडिंग के लिए उपयोग किया जाता है, 1 मार्च को लगभग 50 लैंडिंग होने की उम्मीद. मेगा इवेंट के लिए कई मेहमान पहुंचेंगे. जामनगर अंबानी परिवार के लिए विशेष महत्व रखता है.
कई कारोबारी दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद
इस समारोह में मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और ईएल रोथ्सचाइल्ड के अध्यक्ष लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड सहित कई कोरोबारी दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है.
प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होंगी ये बड़ी हस्तियां
अन्य मेहमानों में सऊदी अरामको के चेयरपर्सन यासिर अल रुमाय्यान, एनवी इन्वेस्टमेंट्स के फाउंडर विवि नेवो, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया, सीसीआरएम न्यूयॉर्क के फाउंडर पार्टनर डॉ. ब्रायन लेविन, सोनी के सीईओ केनिचिरो योशिदा, केकेआर एंड कंपनी के सीईओ जो बे, ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के चेयरमैन मार्क कार्नी, मुबाडाला के सीईओ और एमडी खलदून अल मुबारक, एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी के ग्रुप चेयरमैन मार्क टकर, ब्रुकफील्ड के मैनेजिंग पार्टनर अनुज रंजन, जनरल अटलांटिक के चेयरमैन एवं सीईओ बिल फोर्ड, निवेशक कार्लोस स्लिम, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जे ली, ओकट्री कैपिटल मैनेजमेंट के को-फाउंडर हॉवर्ड मार्क्स, यॉर्क कैपिटल मैनेजमेंट के फाउंडर जेम्स दीनान और हिल्टन एंड हाइलैंड के चेयरमैन रिचर्ड हिल्टन शामिल हैं.