CBSE बोर्ड परीक्षा में इन बच्चों को मिलेगी ये खास सुविधाएं, सिटी कोआर्डिनेटर ने लिया बड़ा फैसला
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा के दौरान शुगर के मरीज छात्रों को राहत मिलेगी। बोर्ड ने परीक्षा केन्द्रों पर शुगर से पीड़ित छात्र-छात्राओं को अपने साथ चॉकलेट,
टॉफी, फल ले जाने की अनुमति दी है। सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। 10 की परीक्षाएं 13 मार्च और 12 वीं की परीक्षा दो अप्रैल को समाप्त होगी। परीक्षा लिए जिले में 38 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां 42 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।
शुगर के मरीज छात्रों के लिए बोर्ड ने अलग से सर्कुलर जारी करते हुए परीक्षा केन्द्रों पर टॉफी, चॉकलेट, चीनी की गोलियां, केला, सेब, संतरा जैसे फलों के साथ ही आवश्यक दवाइयां ले जाने की छूट दी है
यह सर्कुलर सभी परीक्षा केन्द्रों पर भेज दिया गया है। बोर्ड ने सर्कुलर में ये भी साफ कर दिया है कि यह सुविधा सिर्फ उन छात्रों को मिलेगी जिन छात्रों का स्टूडेंट की लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) में स्कूल द्वारा टाइप 1 शुगर का जिक्र किया गया होगा।
पारदर्शी थैले या बॉक्स में ही लाने होंगे ये सामान
– केला/सेब/संतरा जैसे फल
– चीनी की गोली, चॉकलेट, कैंडी
– सैंडविच जैसे स्नैक आइटम और डॉक्टर के नुस्खे के अनुसार कोई भी उच्च प्रोटीन आहार
– दवा, पानी की बोतल 500 मिली
– ग्लूकोमीटर, ग्लूकोज परीक्षण स्ट्रिप, ग्लूकोज मॉनिटरिंग मशीन या इंसुलिन पंप
क्या बोले कोआर्डिंनेटर
लखनऊ में सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर जावेद खान ने बताया कि शुगर पीड़ित छात्रों को बोर्ड ने सुविधा दी है। ऐसे छात्र परीक्षा केन्द्र में चॉकलेट, टॉफी, फल साथ में रख सकेंगे। इससे सम्बंधित सर्कुलर आ गया है। जिसका पालन होगा।