दुनिया के इन देशों में बर्फ देखने को तरसते हैं लोग, यहां एक दिन के लिए भी नहीं पड़ती सर्दी

यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इस दुनिया में ऐसी बहुत सी अजीबोगरीब जगहें हैं, जिन पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन जब इनकी असलियत से लोग रूबरू होते हैं, तो सोचकर भी हैरानी में पड़ जाते हैं। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न जिस चीज के बारे में कल्पना करना मुश्किल हो और वो हो जाए, तो भरोसा करना थोड़ा कठिन ही होता है।

अब इसी बात को ले लीजिए दिल्ली समेत जहां पूरे उत्तर भारत में सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है, तो वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां बिल्कुल भी सर्दियां नहीं पड़तीं। जी हां, आप भी पड़ गए ना सोच में, लेकिन यह सच है। आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां नाममात्र को भी सर्दी नहीं होती।

वेनेज़ुएला दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप में स्थित एक देश है, जिसकी राजधानी काराकास है। यह दक्षिण अमेरिका के उत्तर मे स्थित एक ऊष्णकटिबंधीय प्रदेश है, जहां बिल्कुल भी सर्दी नहीं पड़ती है। इसके पूर्व मे गुयेना दक्षिण मे ब्राजील एंव पश्चिम मे कोलंबिया जैसे देश हैं। हालांकि, 1960 तक यह जगह स्कीइंग के लिए परफेक्ट थी, लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के चलते यहां अब स्कीइंग बिल्कुल नहीं होती है। यहां के ऊंचे इलाकों पर कभी-कभार ही बर्फ पड़ती है, लेकिन वो भी 24 घंटे से ज्यादा नहीं रहती है।

वानुअतु दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप राष्ट्र है, जोकि उत्तरी ऑस्ट्रेलिया से लगभग 1,750 किलोमीटर, न्यू कैलेडोनिया से 500 किलोमीटर, फिजी के पश्चिम और न्यू गिनी के निकट सोलोमन द्वीपों के दक्षिण-पूर्व में स्थित है। वेनेजुएला की तरह वानुअतु के लोगों ने भी कभी बर्फ नहीं देखी है। वानुअतु अपने समुद्र तट-उष्णकटिबंधीय मौसम और सक्रिय ज्वालामुखियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां कई पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *