इस महीने भारतीय बाजार में एंट्री लेंगी यह शानदार कारें, जाने कीमत और फीचर
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए यह साल काफी व्यस्तता भरा रहेगा। पिछले साल जहां सभी सेगमेंट में कई गाड़ियां लॉन्च हुईं, वहीं इस साल भी गाड़ियों की एंट्री शुरू हो गई है।
जनवरी महीने में ही कई गाड़ियां लॉन्च हुईं। यहां हम इनमें से दो मिडसाइज एसयूवी के बारे में बात करने जा रहे हैं। जो इसी महीने रिलीज होगी.
हुंडई क्रेटा नवीनीकरण
Hyundai Creta फेसलिफ्ट पर काफी समय से अपडेट आ रहे हैं। यह कार 16 जनवरी को भारतीय बाजार में उतरेगी। गाड़ी को लेकर कंपनी ने पुष्टि की है कि इस गाड़ी को E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX(O) वेरिएंट में लाया जाएगा।
इसके लिए कंपनी ने रिजर्वेशन स्वीकार करना शुरू कर दिया और इसके लिए टोकन राशि 25,000 रुपये तय की गई. आरक्षण ऑनलाइन और अधिकृत डीलरों के पास जाकर कराया जा सकता है।
इस गाड़ी में मौजूदा समय के हिसाब से कई चीजें बदलने की उम्मीद है। इसमें बदला हुआ फ्रंट प्रोफाइल होगा और फेसलिफ्ट मॉडल को कई अन्य रंग विकल्पों के साथ भी लॉन्च किया जाएगा।
इंजन की बात करें तो यह कार तीन इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल होगा।
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एटी
सिट्रोएन भी इस गाड़ी को जनवरी में लॉन्च करेगी। बाजार में पहले से मौजूद C3 एयरक्रॉस को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।
यह गाड़ी 5 और 7 सीटर ऑप्शन में आएगी और इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा होगा। उम्मीद है कि इस गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं होगा।