इन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र, देखें सूची में कौन-कौन शामिल

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम लला विराजमान होंगे. जिसको देखते हुए सभी सेलिब्रिटी को इस मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है.

Ayodhya Ram Mandir

अयोध्या में श्री राम की बालक रूपी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी. प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आज यानी मंगलवार 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. सभी शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगा. प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शुभ संस्कारों की शुरुआत 16 जनवरी 2024 से होगी, जो 21 जनवरी 2024 तक चलेगा.

Sachin Tendulkar

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने के लिए भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी आमंत्रित किया है.

Virat Kohli

सचिन तेंदुलकर के अलावा भारतीय टीम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी  प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र भेजा गया है.

भाजपा सांसद गौतम-गंभीर.

इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने भी सोशल मीडिया के जरिए ये कन्फर्म किया कि वो 22 जनवरी को अयोध्या में रहेंगे. फैंस से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, हां बिल्कुल.

Venkatesh Prasad

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद को भी इस समारोह में आने का न्योता भेजा गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने X के माध्यम से दी. उन्होंने अपने X हैडल से अपनी दिल की बात शेयर करते हुए लिखा कि ‘यह आशा और अभिलाषा थी कि मेरे जीवनकाल में राम मंदिर का अभिषेक हो और क्या क्षण है, न केवल 22 जनवरी को अभिषेक हो रहा है, बल्कि मेरे जीवन काल में भारत के सबसे महान क्षण में शामिल होने का सौभाग्य और आशीर्वाद है. आमंत्रण के लिए धन्यवाद, जय श्री राम.

MS Dhoni

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया है. रांची में आरएसएस के सह प्रांत कार्यवाह धनंजय सिंह ने धोनी से मुलाकात कर उन्हें निमंत्रण पत्र दिया. उनके साथ भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी मौजूद थे.

Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी वो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण पत्र दिया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *