एकदम नए हो जाएंगे Samsung के ये फोन और टैबलेट, आ रहा AI फीचर वाला अपडेट
Samsung का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, वन यूआई 6.1, नई Galaxy S24 Series पर आ चुका है और इसमें कई एआई पावर्ड फीचर्स हैं। हालांकि, अपडेट सैमसंग के इंटरफेस में मिनिमल विजुअल बदलाव लाता है लेकिन सॉफ्टवेयर अपने साथ कई एडवांस्ड फीचर्स लिए हुए हैं।
वन यूआई 6.1 रियल टाइम फोन कॉल ट्रांसलेशन के लिए “लाइव ट्रांसलेशन”, एडवांस्ड फोटो एडिटिंग के लिए “जेनरेटिव एडिट”, और एआई-डिजाइन किए गए कस्टमाइजेबल बैकग्राउंड के लिए “जेनरेटिव वॉलपेपर” जैसी नई एआई-पावर्ड फीचर्स पेश करता है। ये फीचर्स आपके कई मुश्किल को आसानी से निपटाने में सक्षम हैं। सबसे खास है लाइव ट्रांसलेशन फीचर्स को भाषा के बैरियर को खत्म करने में उपयोगी साबित होगा। चलिए ही सैमसंग का यह नया अपडेट ब्रांड के कई सारे स्मार्टफोन्स और टैबलेट में डेब्यू करेगा
आगे किन गैलेक्सी डिवाइसों को One UI 6.1 मिल रहा है?
दरअसल, One UI 6.1 अपडेट केवल गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए एक्सक्लूसिव नहीं होगा। सैमसंग ने पहले ही इसे कई अन्य डिवाइसेस के लिए रोलआउट की पुष्टि कर दी है। देखें लिस्ट: