कमाल के हैं ये दो छोटू प्लान, पूरे 60 दिन खत्म नहीं होगा डेटा, मिलेगा कुल 120GB; सबसे सस्ता ₹91 का

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) नए साल में अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इन दोनों प्लान कीमत 91 रुपये और 288 रुपये हैं। दोनों प्लान प्रीपेड डेटा वाउचर हैं, यानी इन प्लान्स में ग्राहकों केवल डेटा बेनिफिट ही मिलेगा।

दोनों प्लान फिलहाल पूरे भारत में उपलब्ध नहीं हैं लेकिन चेन्नई सर्कल में रहने वाले ग्राहकों के लिए यह रिचार्ज उपलब्ध हैं। अगर आप भी चेन्नई में रहते हैं तो इन प्लान्स का बेनिफिट उठा सकते हैं। कहा जा रहा है कि बीएसएनएल इन प्लान्स को अन्य सर्किल में पेश कर भी सकता है और नहीं भी। चलिए नजर डालते हैं इन दोनों प्रीपेड डेटा वाउचर में ग्राहकों को क्या क्या मिलेगा….

BSNL 91 रुपये प्लान

बीएसएनएल का 91 रुपये का प्लान केवल 7 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को 700 एसएमएस के साथ 600 MB डेटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में कोई अन्य बेनिफिट शामिल नहीं है। इस प्लान का उपयोग करने के लिए आपके पास एक एक्टिव बेस प्रीपेड प्लान होना चाहिए। 91 रुपये का प्लान उन ग्राहकों के लिए नहीं है जो बहुत अधिक डेटा चाहते हैं, लेकिन यह खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए है जो एसएमएस बेनिफिट के साथ आने वाले कुछ दिनों के लिए हल्का-फुल्का डेटा चाहते हैं। खास बात यह है इस प्लान में 700 एसएमएस बंडल हैं, जो आमतौर पर डेटा वाउचर में देखने को नहीं मिलते हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *