दूध पर नहीं जम रही मोटी मलाई, अपनाएं ये तरीका, दो दिन में निकलेगा पाव भर घी
कई घरों में लोग घर पर ही घी या मक्खन निकालते हैं और इसे रोटी के साथ ताजा खाना पसंद करते हैं. इसके लिए लोग दूध पर जमी मलाई का इस्तेमाल करते हैं और इसे स्टोर कर घी या मक्खन निकालते हैं.
अगर आपके घर में ढेर सारा दूध आता है तो यह काम आप भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके घर में कम दूध आता है या टोन्ड दूध आता है तो हो सकता है कि आपकी दूध पर मलाई उतना न जमें. दरअसल, कई लोग इस बात की शिकायत करते हैं कि उनके फुल क्रीम मिल्क पर भी मलाई अच्छी नहीं जमती, जिस वजह से उन्हें महीनों तक मलाई जमा करना पड़ता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर पर आने वाले दूध से ढेर सारी मलाई निकले तो कुछ ट्रिक्स को ध्यान में रखकर आप ऐसा कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसका सही तरीका क्या हो सकता है.
रोटी की तरह मलाई निकालने का ये रहा सही तरीका-
-सबसे पहले तो यह जान लें कि अगर दूध से अधिक मलाई निकालनी है तो टोन्ड मिल्क की बजाय फुल क्रीम दूध घर पर लाएं.
-इसके बाद एक बड़े से बर्तन में सारा दूध उझल लें और कम आंच पर इसे उबालते रहें. ऐसा 10 से 15 मिनट तक करें. अगर दूध गिरने का डर है तो बर्तन पर बड़ा लकड़ी का चम्मच रख दें. इससे दूध गिरेगा नहीं.