‘क्रिकेट के बाहर की चीजें प्रभावित करती हैं, मेरी शुरुआत अच्छी नहीं रही’, सोशल मीडिया पर भड़के रियान
रियान पराग की क्रिकेट यात्रा की शुरूआत इतनी अच्छी नहीं रही और उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार ‘ट्रोलिंग’ का सामना करना आसान नहीं है तथा क्रिकेट के बाहर की जिंदगी वास्तव में प्रभावित करती हैं।
पिछले सभी सीजन को मिलाकर 54 मैच में केवल 600 रन जुटाने वाले पराग को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग और मीम का सामना करना पड़ा था। हालांकि, रियान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सीजन में अभी तक 284 रन बना लिए हैं, जिससे वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।
रियान अब समझ गए हैं कि सोशल मीडिया पर इस तरह ट्रोलिंग का जवाब पिच पर बल्ले से ही दिया जा सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार को होने वाले राजस्थान रॉयल्स के मैच से पहले रियान ने कहा- क्रिकेट से बाहर की जिंदगी आपको वास्तव में प्रभावित करती है। मेरे करियर में यही एक बड़ी चीज रही है कि मैं इससे कैसे निपटूं।
उन्होंने कहा- मेरे लिए शुरूआत अच्छी नहीं रही। मेरे बारे में जो भी कहा गया, जो भी था, मैंने काफी चीजों को दिल से लगा लिया। इसके बाद मुझे समझना पड़ा कि मेरे लिए क्या चीज अहम है, किसकी राय मायने रखती हैं और मैंने धीरे धीरे समझना शुरू किया और अंत में इससे मदद मिली।