तीसरे टेस्ट में भारत उतार सकता है खूंखार इलेवन, 4 बैटर के नाम घर पर तिहरा शतक, क्या होगा इरफान पठान के चहेते का डेब्यू ?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार से शुरू हो रहा है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मौका देंगे यह देखना दिलचस्प होगा. टीम में शामिल चार खिलाड़ी फर्स्ट क्लास में ट्रिपल सेंचुरी लगा चुके हैं. इस लिस्ट में कप्तान का नाम भी शुमार है.
इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम में जोरदार वापसी करते हुए जीत हासिल की. 5 मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबर है और तीसरा मुकाबला जीतकर दोनों ही टीम बढ़त हासिल करने का इरादा रखती है. राजकोट में यह टेस्ट मैच खेला जाना है. घरेलू क्रिकेट में दामदार खेल दिखाने वाले सरफराज खान को मौका दिए जाने की खबर जोर पर है. पिछले मुकाबले में रजत पाटीदार ने टेस्ट डेब्यू किया था.
4 ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले बैटर भारत के पास
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच खेलने वाली भारतीय टीम में 4 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिनके नाम फर्स्ट क्लास में तिहरा शतक दर्ज है. वहीं डबल सेंचुरी लगाने वाले भी दो बैटर हैं. कप्तान रोहित शर्मा के नाम घरेलू क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 309 रन है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने तो तीन बार फर्स्ट क्लास में तिहरा शतक जमाया है.
भारतीय विकेटकीपर केएस भरत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना दम दिखाते हुए 308 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बरसाने वाले सरफराज खान के नाम भी फर्स्ट क्लास में ट्रिपल सेंचुरी दर्ज है. इस बैटर को लेकर टीम चयन से पहले इरफान पठान काफी बार आवाज उठा चुके हैं. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया है. अगर इन सभी को प्लेइंग इलेवन में कोच राहुल द्रविड़ मौका देते हैं तो भारत की बल्लेबाजी काफी बेहतर हो सकती है.