इस अरबपति ने बनाया कमाई का रेकॉर्ड, एक दिन में कमाए 27,00,08,13,55,000 रुपये, फिर बने दुनिया के सबसे बड़े रईस
दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी कंपनी LVMH के चेयरमैन और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ में 32.3 अरब डॉलर यानी 27,00,08,13,55,000 रुपये की तेजी आई। इसके साथ ही वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक बार फिर नंबर वन हो गए हैं। उनकी नेटवर्थ 230 अरब डॉलर पहुंच गई है। दूर-दूर तक कोई भी उनके करीब नहीं है। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 202 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में एलन मस्क का रेकॉर्ड तोड़ा है। मस्क की नेटवर्क नौ मार्च, 2021 को 25 अरब डॉलर बढ़ी थी। लेकिन बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ में एक दिन में 32.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इस साल आरनॉल्ट की नेटवर्थ में 22.7 अरब डॉलर की तेजी आई है। वैसे इस साल सबसे ज्यादा कमाई के मामले में फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग पहले नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ 52.7 अरब डॉलर बढ़ी है।
अरनॉल्ट दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के सीईओ हैं। इस कंपनी में अरनॉल्ट और उनके परिवार की LVMH में 47.5 फीसदी हिस्सेदारी है। इस लग्जरी हाउस के पास अभी 70 से अधिक ब्रांड हैं। इनमें Louis Vuitton, Christian Dior, Fendi, Moët & Chandon, Hennessy, Sephora और Veuve Clicquot शामिल हैं। Christian Dior में बर्नार्ड की 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है। उनके आर्ट कलेक्शन में मॉडर्न और कन्टेंपररी पेंटिंग्स हैं, जिनमें पिकासो और वारहोल की पेंटिंग भी शामिल है।
पांच मार्च 1949 को जन्मे बर्नार्ड अरनॉल्ट ने साल 1984 में लग्जरी गुड्स मार्केट में कदम रखा था। उन्होंने एक टेक्सटाइल ग्रुप का अधिग्रहण किया जिसके पास क्रिश्चियन डायर (Christian Dior) का भी मालिकाना हक था। चार साल बाद उन्होंने इस कंपनी के बाकी बिजनस बेच दिए और एलवीएमएच (LVMH) में कंट्रोलिंग स्टेक खरीद लिया। पिछले साल जनवीर में उन्होंने अमेरिका की ज्वेलरी कंपनी Tiffany & Co को 15.8 अरब डॉलर में खरीदा। यह उनके ग्रुप की अब तक की सबसे बड़ी डील है।