1 जनवरी से बंट जाएगा टाटा का यह कारोबार, शेयर पर टूट पड़े निवेशक
टाटा ग्रुप को लेकर एक बड़ी खबर है। दरअसल, टाटा कॉफी लिमिटेड (TCL), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) और इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी TCPL बेवरेजेज एंड फूड्स लिमिटेड (TBFL) के बीच मर्जर की योजना 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगी। इस योजना में टाटा कॉफी के बागान व्यवसाय को टीसीपीएल बेवरेजेज एंड फूड्स में अलग करना और शेष व्यवसाय को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ विलय करना शामिल है। कारोबार अलग करने की प्रक्रिया डी-मर्जर के तहत होगी।
पिछले महीने मिली मंजूरी
बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की कोलकाता पीठ ने पिछले महीने TCL के TCPL और TCPL बेवरेजेज एंड फूड्स (टीबीएफएल) नामक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दे दी थी।
शेयर के हाल
साल के आखिरी कारोबारी दिन टाटा ग्रुप की दो प्रमुख कंपनियों- टाटा कॉफी लिमिटेड और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। टाटा कंज्यूमर के शेयर 4.30% चढ़कर 1086.80 रुपये पर बंद हुए। वहीं, टाटा कॉफी के शेयर में 4.14% की तेजी आई और भाव 320.90 रुपये पर बंद हुआ।
टाटा स्टील का निवेश
इस बीच, टाटा स्टील की इकाई टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) ने एक अहम ऐलान किया है। यह कंपनी झारखंड के जमशेदपुर में तीन लाख प्रति वर्ष क्षमता वाला एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 1,785 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। टीसीआईएल ने कहा कि विस्तार परियोजना के तहत इस संयंत्र के वर्ष 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है। इससे करीब 600 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।
टीसीआईएल ने एक बयान में कहा, “यह ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन लगभग 1,787 करोड़ रुपये के निवेश से जमशेदपुर में तीन लाख टन प्रति वर्ष (टीपीए) की क्षमता वाली अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई की स्थापना का आगाज करता है।” इस बीच, शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयर एक फीसदी तक चढ़ गए और कारोबार के अंत में भाव 140 रुपये पर बंद हुआ।