इस बिजनेसमैन के साथ हुआ गौतम अडानी जैसा ‘हादसा’, सिर्फ ₹73 में बेचना पड़ा 12000 करोड़ का कारोबार

भारत के उडुपी में जन्मे एक कारोबारी के साथ 2019 में ठीक वैसा ही हादसा हुआ जैसा देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक गौतम अडानी के साथ 2023 में हुआ. इस कारोबारी की नेटवर्थ उस दौर में 18,000 करोड़ रुपए से अधिक थी. इसी ‘हादसे’ की वजह से उन्हें अपना कारोबार कौड़ियों के भाव बेचना पड़ा.

जी हां, आजादी से पहले ब्रिटिश राज में उडुपी में जन्मे बी. आर. शेट्टी बहुत पहले खाड़ी देशों में शिफ्ट हो गए थे. वह महज 665 रुपए लेकर वहां गए थे. वहां जाकर उन्होंने मेडिकल बिजनेस शुरू किया और उनकी कंपनी एनएमसी हेल्थ एक समय में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सबसे बड़ी प्राइवेट हेल्थ ऑपरेटर थी. लेकिन ‘हादसे’ के चलते उन्हें अपना 12,478 करोड़ रुपए का कारोबार महज 74 रुपए में बेचना पड़ा.

शॉर्ट सेलिंग ने किया बरबाद

बी. आर. शेट्टी का बुरा दौर साल 2019 में शुरू हुआ. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक उसी साल ब्रिटेन की इंवेस्टमेंट रिसर्च कंपनी मडी वाटर्स ने उनके खिलाफ शॉर्ट सेलिंग की. इस कंपनी के प्रमुख फेमस शॉर्ट सेलर कार्सन ब्लॉक थे. शॉर्ट सेलिंग कंपनी ने बी. आर. शेट्टी पर उनके बिजनेस में आर्टिफिशियल कैश फ्लो दिखाने का आरोप लगाया, ताकि कंपनी पर बकाया लोन की ‘विंडो ड्रेसिंग’ की जा सके. इसके बाद उनकी कंपनी के शेयर में भयानक गिरावट का दौर शुरू हुआ. बी. आर. शेट्टी को अपना 12,478 करोड़ रुपए का कारोबार एक इजराइली कंपनी को सिर्फ 74 रुपए में बेचना पड़ा.

ये ठीक वैसा ही है, जब जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट छापी. हिंडनबर्ग रिसर्च भी शॉर्ट सेलिंग का कारोबार करती है. ये शॉर्ट सेलिंग गौतम अडानी और उनके कारोबार के लिए किसी ‘हादसे’ से कम नहीं थी. इस रिपोर्ट के आने के बाद गौतम अडानी ग्रुप के शेयर्स में बेहद तेज गिरावट दर्ज की गई. गौतम अडानी को कंपनी पर भारी मात्रा में बकाया काफी सारा लोन समय से पहले चुकाना पड़ा. हालांकि उन्होंने अपना कारोबार बेचा नहीं.

बी. आर. शेट्टी की लग्जरी लाइफ

शॉर्ट सेलिंग की घटना के पहले बी. आर. शेट्टी को अपनी आलीशान लग्जरी लाइफ के लिए जाना जाता था. उन्होंने 207 करोड़ रुपए में बुर्ज खलीफा के पूरे 2 फ्लोर खरीदे थे. उनके कार कलेक्शन में रॉल्स रॉयस और मेबैक जैसी कारें रहीं. बी. आर. शेट्टी के पास दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पाम जुमेराह तक में प्रॉपर्टी है. वहीं उनके पास एक प्राइवेट जेट में 50% हिस्सेदारी भी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *