Mahindra Thar की नाक में दम करने आई थी ये कार, अब खुद हो गई बंद
मारुति सुजुकी ने अपनी जिम्नी ऑफ रोडर एसयूवी के थंडर एडिशन को बंद कर दिया है. कंपनी इस एडिशन को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है. जिम्नी थंडर एडिशन इस एसयूवी का सबसे सस्ता वैरिएंथा था जिसे कंपनी ने 10.74 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था.
दिसंबर 2023 में लॉन्च हुई जिम्नी थंडर एडिशन बस एक महीने ग्राहकों के लिए उपलब्ध रही.
थंडर एडिशन के बंद होने के बाद अब जिम्नी के रेगुलर वैरिएंट की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. हालांकि, मारुति ने इस एडिशन के बचे हुए स्टॉक पर डिस्काउंट देना जारी रखा है. जानकारी के मुताबिक, 2024 में बने जिम्नी थंडर एडिशन मॉडल के सभी वैरिएंट्स पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
खास था थंडर एडिशन
कंपनी ने जिम्नी के थंडर एडिशन के लुक में बदलाव लाने के लिए इसे कुछ एडिशनल उपकरणों के साथ लॉन्च किया था. इसमें बॉडी डिकल्स के साथ फ्रंट बम्पर, साइड डोर क्लैडिंग, डोर वाइजर पर सिल्वर गार्निश, ओआरवीएम, हुड और फ्रंट और साइड फेंडर पर गार्निश के साथ आता है
इंटीरियर में भी स्टाइलिंग किट की बदौलत इस कार में कई अपडेट दिए गए थे, जिसमें फ्लोर मैट और एक टैन-फ़िनिश स्टीयरिंग व्हील शामिल था. केबिन के अंदर बाकी उपकरण और लेआउट पहले जैसा ही है। यहां तक कि जिम्नी थंडर एडिशन के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन भी पहले जैसे हैं.