इस कप्तान ने दिखाई ‘हिम्मत’, एक ही पारी में लपके 4 लाजवाब कैच, BCCI भी दीवाना

दिल्ली रणजी टीम के कप्तान हिम्मत सिंह ने मध्य प्रदेश के खिलाफ चार कैच लपके. साथ ही बल्लेबाज़ी करते हुए वो अभी 19 रन पर नाबाद हैं, उनकी चार कैच और कमाल की कप्तानी के दमपर दिल्ली टीम यहां मज़बूत है.

भारतीय टीम एक तरफ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ की तैयारी में जुटी हुई है और खिलाड़ियों की नज़र वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर हैं. इस बीच देश में रणजी ट्रॉफी भी चल रही है, जहां हर दिन दमदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मैच दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच भी चल रहा है.

पहली पारी में मध्य प्रदेश सिर्फ 171 के स्कोर पर ऑलआउट हुई, दिल्ली की ओर से बॉलर्स के अलावा कप्तान हिम्मत सिंह ने भी दमदार खेल दिखाया और चार शानदार कैच पकड़कर पूरे गेम को ही बदल दिया. बीसीसीआई की ओर से कैच के वीडियो को भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है, जो वायरल हो रहा है.

दिल्ली रणजी टीम के कप्तान हिम्मत सिंह ने इस मैच में कुल 4 कैच लपके, उन्होंने हिमांशु मंत्री, कप्तान शुभम शर्मा, सुमित कुशवाह, अनुभन अग्रवाल का कैच लपका और पूरा गेम बदल दिया. हिम्मत सिंह के चारों कैच ही स्लिप में आए और चारों ही दमदार कैच रहे.

एमपी का बुरा हाल, दिल्ली ने छकाया

 

मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 171 रन बना पाई, टीम की ओर से कप्तान शुभम शर्मा ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. दिल्ली की ओर से इस पारी में हिमांशु चौहान ने 51 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि दिविज मेहरा ने भी 48 रन देकर 3 विकेट लिए.

अगर बात हिम्मत सिंह की करें तो उनके नाम 23 फर्स्ट क्लास मैच में 38 की औसत से करीब 1200 से रन हैं, हिम्मत सिंह के नाम 1 शतक और 10 अर्धशतक भी हैं. वहीं अगर उनके लिस्ट-ए करियर की बात करें तो 51 मैच में उनके नाम 50.57 की औसत से 1770 रन हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *