2023 में रिकॉर्ड बिक्री कर ये कार कंपनी रचने जा रही नया इतिहास, लोगों की ताबड़तोड़ खरीद से कंपनी को हुआ पूरा भरोसा!
भारतीय बाजार में टोयोटा के कारों की बिक्री काफी शानदार है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) का मानना है कि कंपनी के लिए साल 2023 भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में काफी बेहतरीन रहा है। कंपनी को पूरा भरोसा है कि 2023 एक प्रमुख कैलेंडर इयर के रूप में खत्म होगा। कंपनी जनवरी और दिसंबर की अवधि के बीच रिकॉर्ड बिक्री के आंकड़े देख रही है। कंपनी इनोवा हाइक्रॉस, अर्बन क्रूजर हायराइडर, अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा और ग्लैंजा जैसे मॉडलों की बढ़ती निरंतर लोकप्रियता की ओर इशारा करती है। कंपनी को उम्मीद है कि यह सेल्स स्पीड नए साल में भी जारी रहेगी।
टोयोटा ने पूरे किए 25 साल
टोयोटा ने इस साल भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में 25 साल पूरे किए हैं और वर्तमान में उसके पास एक बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें एसयूवी, एमपीवी, पिक-अप ट्रक, सेडान और हैचबैक सेगमेंट शामिल है। फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा जैसे मॉडलों की डिमांड काफी ज्यादा है, लेकिन हाइब्रिड मिड-साइज एसयूवी जैसे नए ऑप्शन ने भी बाजार में काफी मजबूत प्रदर्शन किया है। मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड एमपीवी रुमियन कंपनी की सबसे हालिया पेशकश है, जिसकी डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है।
वाइस प्रेसिडेंट ने क्या कहा?
यह बड़ा पोर्टफोलियो ही है, जो भारत में टोयोटा को नई एनर्जी दे रहा है। वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने कहा कि महीने-दर-महीने प्रदर्शन के साथ हमारे पोर्टफोलियो की डिमांड बाजार में बढ़ती जा रही है। टोयोटा के लोकप्रिय मॉडल में हिलक्स, इनोवा हाईक्रॉस, अर्बन क्रूजर हायराइडर, न्यू इनोवा क्रिस्टा और ग्लैंजा शामिल हैं। अतुल ने कहा कि यह मॉडल हमारी वृद्धि को आगे बढ़ाने में सहायक बने हुए हैं। फॉर्च्यूनर और लेजेंडर की डिमांड जारी है। बता दें कि वर्तमान में कंपनी के पास देश भर में 618 टच पॉइंट हैं।