सिंगल चार्ज में 700 किमी चलने वाली ये कार जल्द ही दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, चीनी कंपनी लांच करेगी अब तक की सबसे धांसू कार
चीन की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी BYD (Build Your Dreams) अपनी एक और कार को लॉन्च करने के लिए तैयार है. ये कार भारत में कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट है. इस कार का नाम सील सेडान है.
वेबसाइट Autocar की रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को चेन्नई के बाहरी इलाकों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. खबर के मुताबिक मार्च 2024 के बाद कार की बिक्री ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. डीलर्स ने अभी से कार की अनौपचारिक रूप से बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. कंपनी ने अपनी सील सेडान कार को पहली बार बीते साल ऑटो-एक्सपो 2023 में लॉन्च किया था.
कार के फीचर्स और हाइलाइट
सील सेडान के साइज की बात करें तो ये 4,800mm लंबी, 1,875mm चौड़ी और 1,460mm ऊंची है. माना जा रहा है कि इस सेडान के डिजाइन का आइडिया 2021 से ओशन एक्स कॉन्सेप्ट से मिला था. BYD सील सेडान के डिजाइन को ओवरऑल देखें तो ये काफी खूबसूरत है. कंपनी ने समंदर की थीम पर अपने प्रोडक्ट्स को तैयार किया है.