₹210 पर जाएगा यह सस्ता शेयर, खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, होगा मुनाफा
बीते शुक्रवार को प्राइवेट सेक्टर के करूर वैश्य बैंक के शेयर की जबरदस्त डिमांड थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 188.35 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 1.50% तक की तेजी दर्ज की गई।
हालांकि, अब भी ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं।
क्या कहना है ब्रोकरेज का
घरेलू ब्रोकरेज HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक करूर वैश्य बैंक के शेयर की कीमत 200 रुपये के पार जा सकती है। शेयर के लिए टारगेट प्राइस 210 रुपये तय किया है। वहीं, शेयर के लिए स्टॉप लॉस 165 रुपये रखा है।
ऐसे में शेयर वर्तमान कीमत से 18% से ज्यादा चढ़ सकता है। बता दें कि शेयर ने 2 फरवरी 2024 को 204.85 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर का 52 हफ्ते का हाई है। मार्च 2023 में शेयर की कीमत 92.80 रुपये के स्तर तक लुढ़क गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है
करूर वैश्य बैंक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर की हिस्सेदारी 2.28 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग पैटर्न 97.72 फीसदी है। प्रमोटर्स में कुल 34 इंडिविजुअल्स या ग्रुप शामिल हैं।