भारत का यह शहर शामिल है दुनिया के Top 10 शहरों में, जो करते हैं मेहमानों का दिल खोलकर स्वागत
घूमने-फिरने के शौकिनों के लिए Booking.com ने शानदार खबर सुनायी है। यह खबर भारतीय पर्यटकों के लिए और भी अधिक रोमांचक है। हाल ही में जारी ट्रैवलर्स रिव्यू अवार्ड के 12वें संस्करण में Booking.com ने दुनिया भर के उन टॉप 10 शहरों की लिस्ट जारी की है जो मेहमानों का स्वागत दिल खोलकर करते हैं।
यह रिव्यू 309 मिलियन वेरिफाएड ग्राहकों के बीच किया गया था और इस लिस्ट में भारत से एकलौता शहर जैसलमेर ने अपनी जगह पक्की की है। इसे मिला यह सम्मान बताते है कि रेत की तपती गर्मी के बीच भी यह शहर मेहमानों का का स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है।
अगर देशों की बात की जाए तो इस लिस्ट में इटली सबसे आगे रहा। वैश्विक मेहमानवाजी में इटली ने लगातार 7वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है। इसके बाद स्पेन, फ्रांस, जर्मनी और यूके रहे हैं। जैसलमेर की इस उपलब्धी पर Booking.com में भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया के कंट्री मैनेजर संतोष कुमार का कहना है कि जैसलमेर का इस लिस्ट में शामिल होना यह दर्शाता है कि भारत की मेहमानवाजी और यहां रहने का शानदार अनुभव पर्यटक लंबे समय तक याद रखते हैं। दुनिया के Most Welcoming Cities 2024 की टॉप 10 लिस्ट में जैसलमेर ने 9वां पायदान पाया है।