सस्ता हो गया ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, लोगों के पूरे ₹20,000 बच जाएंगे; कीमत घटते ही ओला की धक-धक शुरू
2024 शुरू होने के बाद से एथर एनर्जी ने कई सुर्खियां बटोरी हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने नए मॉडल 450 एपेक्स को नए परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च किया है। एथर एनर्जी बिक्री संख्या में और भी बढ़ोतरी करना चाहती है। यही कारण है कि एथर ने अपने 450s ईवी की कीमतों में भारी कटौती की है। जी हां, एथर ने 450S की कीमत में अचानक 20,000 रुपये की कटौती की है। कंपनी ने इस अपडेट के लिए कोई सटीक कारण नहीं बताया है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि अपने रायवल कंपनी ओला को टक्कर देने के लिए एथर ने यह फैसला लिया है।
20,000 रुपये की कटौती
एथर ने 450S की MRP पर 20,000 रुपये की कटौती का फैसला किया है। एथर के ट्वीट में देखा जा सकता है कि एथर 450S की कीमत 1,37,999 लाख रुपये से घटकर ₹1,09,999 हो गई है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।
It's LIVE.
The #Ather450S now starts at just ₹1,09,999 (that's 20K off the previous price tag).
Learn more at https://t.co/rKBttOUxlV https://t.co/VvwWOOTdKU pic.twitter.com/O7tzPUqzAJ— Ather Energy (@atherenergy) January 10, 2024
115 किमी. की रेंज
एथर 450S (Ather 450S) सिंगल 2.9 kWh बैटरी वैरिएंट के साथ उपलब्ध है, जो 115 किमी. की दावा की गई रेंज ऑफर करती है। टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। स्कूटर 3.9 सेकेंड में 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले है।
फीचर्स क्या हैं?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, क्लॉक, पैसेंजर फुटरेस्ट, चार्जिंग पोर्ट, राइडिंग मोड जैसे गजब फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।