लॉन्च हो रही है जल्दी ही भारत में ये खतरनाक इंजन वाली ये गाड़ियां ,लेकिन अभी करना है थोड़ा इंतजार

भारत में परफॉर्मेंस सेंटरिंग कारों को भी लोग को पसंद कर रहे हैं। इन कारों में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले थोड़ा अधिक इंजन पावर मिल जाता है। टाटा महिंद्रा हुंडई और स्कोडा समेत कई कंपनियां अपनी कारों की परफॉर्मेंस एडिशन को लाती रहती है।

इन कंपनियों की परफॉर्मेंस एडिशन कारे कम कीमत में ग्राहकों को महंगी कारों के मुकाबले बेहतर ऑप्शन देता है ।

हुंडई मोटर्स इंडिया जो पहले से ही i20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन के लिए पॉपुलर है। करता एन लाइन को पेश करने के लिए तैयार है और इस साल के अंत में वरना के स्पोर्टिवियर एन लाइन वर्जन आने की संभावना है। इस बीच , टाटा मोटर्स आने वाले महीना में बेहतर परफॉर्मेंस वाले अल्ट्रोज रेसर एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। आज हम आपके यहां इन तीन परफॉर्मेंस सेंटर कारों के बारे में बताते हैं।

हुंडई क्रेटा एन -लाइन

हुंडई क्रेटा एन लाइन में खास डिजाइन एलिमेंट्स होंगे जो स्टैंडर्ड करता से अलग करेंगे। इसमें एक यूनिक फ्रंट ग्रील ,पियानो ब्लैक फिनिश सराउंड के साथ हेंडलेम्प , फ्रॉन्क्स ब्रश एल्युमिनियम के साथ बड़े एयर इनलेट , एक बड़े अपडेटेड बम्पर और नई डिजाइन किए गए 18 इंच के एलॉय व्हील शामिल है।

इसमें खास एग्जास्ट टिप्स के साथ साइड स्कर्ट और रियर बंपर पर एन लाइन बैजिंग शामिल होगी। क्रेटा ऑनलाइन इंटीरियर में रेड एक्सेंट के साथ ,खास एन लाइन बैजिंग और स्पोर्टी अपहोल्स्ट्री शामिल होंगी। इसमें 160 bhp ,डेढ़ लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ डक्ट ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *