संजय दत्त से झगड़े का इस निर्देशक को भुगतना पड़ा खामियाजा? तीन साल तक रही बेरोजगारी

फिल्मी दुनिया में यारी-दोस्ती पलक झपकते होती है और झगड़ा होने पर दुश्मनी होते भी देर नहीं लगती। ऐसे कई उदाहरण हैं, जब इंडस्ट्री के घनिष्ठ मित्र जरा सी बात पर दुश्मन बन बैठे। ऐसी ही दुश्मनी कभी संजय दत्त और निर्देशक संजय गुप्ता के बीच ठन गई थी।

हाल ही में संजय गुप्ता ने इस सच से पर्दा उठाया है। उन्होंने ये भी कहा कि गलतफहमियों के चलते ऐसा हुआ और इसके चक्कर में वे तीन साल तक बेरोजगार रहे।

संजय दत्त की फिल्म से शुरू किया करियर

संजय गुप्ता और संजय दत्त ने 1990 के दशक में कई फिल्में साथ में कीं। मगर, 2000 में दोनों के बीच दरार पैदा हो गई। यहां तक कि संजय गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत ही संजय दत्त की फिल्म ‘आतिश’ (1994) से की। इसके बाद दोनों ने कांटे, प्लान, मुसाफिर और जिंदा समेत कई फिल्मों में साथ काम किया। मगर, फिर दोनों के बीच मतभेद पैदा हो गए ,जो करीब चार साल तक चले।

लोगों की वजह से बढीं दूरियां

संजय गुप्ता ने संजय दत्त के साथ बढ़ी दूरियों पर कहा, ‘हमारे बीच जो कुछ भी हुआ, मेरे ख्याल से वह हमारे आसपास के लोगों की वजह से हुआ। हमारे आसपास ऐसे लोग रहे जिन्होंने बहुत ज्यादा गलतफहमियां पैदा कीं। हमने चार साल तक एक-दूसरे से बात नहीं कीं। लेकिन, इस दौरान हमने एक-दूसरे के बारे में कुछ गलत नहीं कहा।’ संजय गुप्ता ने आगे ये दावा किया कि उनके पास तीन साल तक कोई काम नहीं रहा। इंडस्ट्री में लोगों ने उनसे बात करनी बंद कर दीं। उन्होंने कहा, ‘लोगों ने मेरे फोन उठाने बंद कर दिए, वे कहा करते कि संजय दत्त ने कहा कि उनके साथ काम मत करो और संजय दत्त ने कभी ऐसा कहा नहीं था…मैं इस पूरी घटना से बहुत आहत हैं

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *