देखते ही देखते ये कुत्ता चबा गया 3 लाख से ज्यादा रुपये, फिर कपल ने किया कुछ ऐसा वापस मिले 2.5 लाख
हम इंसान अंजाने में ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा कई बार हमें तगड़ा ही भुगतना पड़ता है. ऐसी ही एक घटना इन दिनों पेंसिल्वेनिया से सामने आई है, जिसके बारे जानकर यकिनन आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक डॉगी मालिक के तीन लाख रुपये चट कर गया. अंत में जब डॉगी की हालत बिगड़ी तो उसके मालिक को शक हुआ कि उससे एक बहुत बड़ी गलती हो गई है.
फिलहाल ये घटना उन लोगों के लिए सबक बन चुकी है जो जानवरों को पालते हैं और अपनी चीजों को इधर-उधर कहीं भी रख देते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां कुत्ते सेसिल के मालिक क्लेटन लॉ ने अपने घर के किचन काउंटर पर 4000 डॉलर कैश से भरा एक लिफाफा रखा था जो उसे ठकेदार को देना था. इधर जैसे ही वो क्लेटन अपने काम में बिजी हुआ सेसिल तुरंत पैसों से भरा वो लिफाफा लेकर वहां से भाग गया.
कैसे वापस मिले 2.5 लाख?
इस बात का पता क्लेटन को काफी देर बाद चला जब उसका हंसता-खेलता कुत्ता अचानक से बीमार हो गया. मालिक ने तत्काल डॉक्टरों को बुलाया. जब डॉक्टर वहां पहुंचा तो उसे शुरुआत में तो कुछ पता नहीं चला लेकिन उसने कुछ देर बाद उसने कुत्ते को कुछ चबाते देखा. जब वह उसके करीब पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. दरअसल कुत्ते के पास नोटों के टुकड़े बिखरे पड़े थे. इसके बाद उसे अहसास हुआ कि जो पैसे उसने ठेकेदार को देने के लिए रखे थे उसे सेसिल खा गया.
इस कहानी को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके बाद जब उन्होंने एक न्यूज साइट को इंटरव्यू दिया तो क्लेटन की पत्नी कैरी ने बताया कि जब उन्हें इस बात खबर हुई तो लगभग डॉगी ये सारे नोट चबा चुका था. यहां ज्यादातर नोट ऐसे थे, जिन्हें चबाकर सिर्फ बाहर फेंका था. इसके बाद हमने मिलकर उन नोटों को बैंक में जमा किया. लेकिन इसके बावजूद हमें 40-50 हजार रुपये का नुकसान हुआ क्योंकि इन नोटों को कुत्ता पूरी तरह चबा चुका था.