कारोबारियों की पहली पसंद बनी ये इलेक्ट्रिक मोपेड, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा

बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतें आपकी जेब पर भी पैसा डाल रही हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. आजकल पेट्रोल के बढ़ते दाम को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी बढ़ गई है. Komaki XGT Cat 2.0 एक ऐसा ही दमदार इलेक्ट्रिक लोडर है, जो न सिर्फ इको-फ्रेंडली है बल्कि आपकी जेब का भी ख्याल रखता है. चलिए, आज इस लेख में हम इस शानदार इलेक्ट्रिक लोडर की सारी डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

जबरदस्त लोडिंग कैपेसिटी 

कोमाकी एक्सजीटी कैट 2.0 की सबसे बड़ी खासियत है इसकी धांसू लोडिंग कैपेसिटी. यह स्कूटर आप पूरे 350 किलो तक का सामान एक बार में ले जा सकते हैं. अगर आप रेगुलर मार्केटिंग का काम करते हैं या फिर छोटे सामानों की सप्लाई का बिजनेस करते हैं, तो ये आपके लिए एकदम सही ऑप्शन है.

शानदार रेंज 

कोमाकी एक्सजीटी कैट 2.0 की रेंज भी काफी दमदार है जी हाँ। एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर आपको 110 से 150 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय करवा देता है. यानी आप रोजमर्रा के कामों के लिए बार-बार चार्जिंग की झंझट से बच सकते हैं.

तेज रफ्तार 

अगर आपका बिजनेस फास्ट डिलीवरी पर निर्भर करता है, तो भी ये स्कूटर आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. इसकी स्पीड काफी अच्छी है और आप आराम से ट्रैफिक में भी निकल सकते हैं.

चार्जिंग टाइम 

Komaki XGT Cat 2.0 की एक और खासियत है इसकी कमाल की चार्जिंग टाइम. ये स्कूटर मात्र 4-5 घंटे में ही फुल चार्ज होकर चलने के लिए तैयार हो जाता है. यानी रातभर चार्जिंग पर लगाने की कोई जरूरत नहीं है.

दमदार मोटर और पावरफुल परफॉर्मेंस 

दोस्तों इस धांसू इलेक्ट्रिक लोडर में 1.56 kW की दमदार मोटर लगी है, जो आपको शानदार परफॉर्मेंस देती है. भारी सामान लेकर चलने पर भी ये स्कूटर आसानी से चलता है और आपको कोई दिक्कत नहीं होती.

आधुनिक फीचर्स 

और दोस्तों ये स्कूटर सिर्फ लोडिंग कैपेसिटी और रेंज के मामले में ही धांसू नहीं है, बल्कि ये कई आधुनिक फीचर्स से भी लैस है. इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

कीमत
किमत की बात करे तो कोमाकी एक्सजीटी कैट 2.0 की एक्स-शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपये से 1.15 लाख रुपये के बीच है. अगर आप रेगुलर रूप से सामान की ढुलाई का काम करते हैं और पेट्रोल-डीजल के खर्च से परेशान हैं, तो ये आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *