खरा सोना है टाटा की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी, 421Km की रेंज, कीमत बस इतनी
इन दिनों इलेक्ट्रिक एसयूवी का बाजार गर्म हो रहा है. कंपनियां किफायती कीमत पर इलेक्ट्रिक SUVs को लॉन्च कर अपनी किस्मत आजमा रही हैं. हाल ही में टाटा मोटर्स ने Punch EV को लॉन्च कर एक नया दांव खेल दिया है.
यह अपने सेगमेंट में देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी बन गई है. टाटा पंच की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस कीमत पर Punch EV न केवल Citroen eC3 जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी, बल्कि इसका मुकाबला टाटा मोटर्स की Nexon EV से भी होगा. टाटा Punch EV की सबसे खास बात इसमें मिलने वाली जबर्दस्त रेंज है. इसके टॉप मॉडल में 421 किलोमीटर का सिंगल चार्ज ARAI प्रमाणित ड्राइव रेंज मिलता है. मार्केट में इस कीमत पर आने वाली किसी और इलेक्ट्रिक एसयूवी इतनी रेंज नहीं मिलती है.
टाटा पंच ईवी को दो वैरिएंट में लाया गया है जिसमें पहला 315 किलोमीटर की रेंज ऑफर करने वाला मीडियम रेंज मॉडल है और दूसरा 421 किलोमीटर की रेंज देने वाला लॉन्ग रेंज मॉडल शामिल है. मीडियम रेंज मॉडल की कीमत 10.99 लाख रुपये होती है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 14.49 लाख रुपये तक जाती है. आइए Punch EV के बारे में जानते हैं पूरी डिटेल्स…