ह्यूमर के साथ सामाजिक मुद्दे पर खास संदेश देगी ये फिल्म : किरण राव
आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी ‘लापता लेडीज’ रिलीज से पहले ही खूब तारीफें बटोर रही है। इस फिल्म का डायरैक्शन आमिर की एक्स वाइफ और अपनी अलग और खास कहानियों के लिए जानी जाने वाली किरण राव ने किया है।
कहानी बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। ‘लापता लेडीज’ की कहानी दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलती से ट्रेन में बदल जाती हैं। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। लोग इस खास फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किरण राव ने पंजाब केसरी/
नवोदय टाइम्स/ जगबाणी/ हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश:
Q. फिल्म में काफी अलग कैरेक्टर कास्टिंग है तो आपको अपने एक्टर्स में क्या चाहिए था?
हमारी फिल्म की कहानी ग्रामीण क्षेत्र की कहानी है तो हमें कास्टिंग भी उसी के हिसाब से करना थी कि 20 साल पहले जो ग्रामीण क्षेत्र की लड़की है, वो वैसी ही दिखनी चाहिए। जिसमें थोड़ी मासूमियत, थोड़ा सादापन हो। फिल्म में जो एक्टर हैं, उनके चेहरे से ही उनका किरदार समझ आए मुझे ऐसा कुछ चाहिए था।
अगर इन किरदारों के लिए हम कोई स्टार्स लेते तो शायद हम आपको सप्रराइज न कर पाते। जब हमने कास्टिंग की तो हमारे पास कई प्रतिभावान युवा आए और साथ ही हमें भाषा को लेकर भी जो हिंदी, भोजपुरी को अच्छे से बोल पाएं, ऐसे एक्टर्स की कास्टिंग करनी थी। हमारे पास अलग-अलग जगह से लोग ऑडिशन के लिए आए। साथ ही हमें नए चेहरे भी चाहिए थे तो इसलिए हमने अपनी कास्टिंग इतनी अलग की है।