भारत की धरती पर 2 लाख कारें बेच गई ये विदेशी कंपनी! राॅकेट की तरह बढ़ी बिक्री
देश में बेहतर बिल्ड क्वालिटी वाली कारों के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ने लगी है. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में 5-स्टार GNCAP रेटिंग वाली सुरक्षित कारें बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है.
भारत में चेक कार निर्माता स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली सुरक्षित कारें बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने पिछले दो सालों में भारतीय बाजार में 1 लाख कारों की बिक्री की है. कंपनी ने बेहतर हो रही सेल्स परफॉरमेंस के लिए स्लाविया (Skoda Slavia) और कुशाक (Skoda Kushaq) जैसे मॉडलों की सफलता को श्रेय दिया है.
बता दें कि कंपनी की दोनों कारों को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेंटिंग मिली है. स्कोडा ने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत अपनी कारों की क्वालिटी में काफी सुधार किया है. इसके तहत कंपनी भारत में विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाली कारों को घरेलू ग्राहकों के बजट में बना रही है. चेक कार निर्माता ने कैलेंडर वर्ष 2023 में कुल 48,755 यूनिट की बिक्री की है. वहीं साल 2022 में कंपनी की कुल कार बिक्री 53,721 यूनिट्स थी. पिछले साल भारत में स्कोडा की कार बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि नया साल 2024 कंपनी के लिए बेहतर संभावनाएं लेकर आएगा.