नए मिंट ग्रीन कलर में आ रहा यह Google Pixel फोन, इस दिन होगा लॉन्च

Google ने अक्टूबर 2023 में वैश्विक स्तर पर Pixel 8 Series लॉन्च की थी। लॉन्च के समय, कंपनी ने Pixel 8 को हेजल, ओब्सीडियन और रोज कलर ऑप्शन में और Pixel 8 Pro को बे और ओब्सीडियन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था।

हालांकि, अब सीरीज को एक नया कलर ऑप्शन मिलने वाला है।

Google Pixel 8 सीरीज को ‘मिन्टी फ्रेश’ कलर में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि किसी एक मॉडल को यह कलर ऑप्शन मिलेगा या दोनों को मिलेगा। ऐसा लगता है कि नया कलर ऑप्शन शुरुआत में केवल अमेरिका में उपलब्ध होगा क्योंकि गूगल के भारतीय हैंडल ने अभी तक इस शेड को टीज नहीं किया है। नया शेड 25 जनवरी को सामने आएगा।

भारत में इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

Google Pixel 8 सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं। भारत में Google Pixel 8 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये है। जबकि, Google Pixel 8 Pro को एकमात्र 12GB+128GB वेरिएंट में उतारा गया है, जिसकी कीमत 1,06,999 रुपये है।

Google Pixel 8 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.2 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सेल), 60-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन गूगल टेसर जी3 प्रोसेसर से लैस है और यह एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। कंपनी इस फोन 7 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट प्रदान करेगा। इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 10.5 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 27W फास्ट चार्जिंग, 15W क्यूआई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4575 एमएएच बैटरी है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *