चेहरे को निखार देती है यह घर पर बनी ब्लीच, चुटकियों में बनकर हो जाती है तैयार
skin Care: ब्लीच के इस्तेमाल से स्किन एक्सफोलिएट होती है, त्वचा की गंदगी हटती है और चेहरे पर निखार आता है सो अलग. लेकिन, बाजार से खरीदी गई ब्लीच केमिकल से भरी होती है. ऐसे में आप घर पर ही ब्लीच बनाकर लगा सकती हैं.
घर पर बनी ब्लीच (Homemade Bleach) में केमिकल नहीं होते और इससे चेहरे को पूरा-पूरा निखार मिल जाता है. ब्लीच स्किन की टैनिंग को कम करती है, झाइयां हल्की करती है, दाग-धब्बे हल्के करती है और स्किन के टेक्सचर को बेहतर करने में असरदार हो सकती है. यहां जानिए किन-किन तरीकों से चेहरे के लिए ब्लीच बनाकर लगाई जा सकती है.
निखरी त्वचा के लिए घर पर बनी ब्लीच | Homemade Bleach For Glowing Skin
शहद और नींबू
विटामिन सी से भरपूर नींबू और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर शहद से ब्लीच बनाई जा सकती है. ब्लीच बनाने के लिए एक चम्मच शहद (Honey) में 7-8 बूंदे नींबू के रस की मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर चेहरा धोकर साफ करें. स्किन चमक जाएगी और निखरी हुई नजर आने लगेगी.
दही और संतरे के छिलके
इस फेस ब्लीच (Face Bleach) को बनाना भी आसान है और यह स्किन को साफ करने के साथ ही मॉइश्चराइज भी करती है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर लें. इस पाउडर को बनाने के लिए संतरे के छिलकों को सुखाकर पीसा जा सकता है. इसमें एक चम्मच दही मिला लें. इस तैयार ब्लीच को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. चेहरा साफ करने के लिए किसी गीले कपड़े को लें और हल्के हाथ से पोंछें. इसके बाद पानी से चेहरा साफ करें.