पहले ही दिन फुल हुआ यह IPO, 84 रुपये है दाम, अभी से 53 रुपये का ‘फायदा’
एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ शुक्रवार 16 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। पहले ही दिन एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ फुल हो गया है। कंपनी का आईपीओ पहले दिन 9 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है।
एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Esconet Technologies IPO) को ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से 63 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 फरवरी तक खुला है।
135 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Esconet Technologies IPO) का प्राइस बैंड 80 से 84 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 53 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। 84 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज के शेयर 137 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं।
यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 63 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 21 फरवरी 2024 को फाइनल होगा। वहीं, कंपनी के शेयर 23 फरवरी 2024 को लिस्ट होंगे।