ऐसे होते हैं असली सुपरहीरो, बच्चे को बचाते ही सोशल मीडिया पर हीरो बन गया शख्स, देखें Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज के समय में सबसे मशहूर प्लेटफॉर्म बन गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग एक तरह जहां अजीबो-गरीब हरकत करने वालों का मजाक बनाते हैं, वहीं दूसरी तरफ बहादुरी दिखाने वाले लोगों की जमकर तारीफ भी करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखते ही देखते किसी शख्स की भद पिट जाती है तो कोई पल भर में ही हीरो बन जाता है। इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही अनजान हीरो का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
इस समय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक CCTV का एक फुटेज वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आता है कि देर रात एक शख्स अपनी बाइक पर आता है और एक जगह रुक जाता है। उसके पीछे उसका दोस्त भी अपनी बाइक पर आता है। शख्स अपनी बाइक से उतरकर अपने दोस्त से कुछ बात करने जाता है। तभी उसकी नजर एक दीवार पर पड़ती है और तेजी से उसकी तरफ भागता है। वीडियो देखने पर समझ आता है कि उसे दीवार या फिर छत से एक गिरता हुआ बच्चा नजर आता है जिसे बचाने के लिए वह भागता है और उसे अपनी गोद में कैच करता है।
लोग जमकर कर रहे हैं तारीफ
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अकाउंट यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘हर हीरो कैप नहीं पहनते हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 38 हजार लोगों ने देखे लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- एक सेकंड की देरी होती तो उसकी जान नहीं बच पाती, इस शख्स को सलाम है। दूसरे यूजर ने लिखा- यह नर रूप में नारायण है। एक अन्य यूजर ने लिखा- इस आदमी को सलाम है।