सफेद बालों को काला बना देंगी रसोई की ये 4 चीजें, एक-डेढ़ महीने तक टिका रहेगा गहरा काला रंग

बालों का सफेद होना ऐसी दिक्कत है जो आज या कल परेशान करती ही है. कुछ लोगों के बाल समय से पहले सफेद (White Hair) होना शुरू हो जाते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिनके बाल उम्र बढ़ने के कारण सफेदी की चपेट में आने लगते हैं.

ऐसे में बालों को काला बनाने के लिए तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स, हेयर डाई और कलर लगाए जगाते हैं. लेकिन, कई बार घरेलू नुस्खों का असर बेहतर नजर आता है. वहीं, ये नुस्खे प्राकृतिक होते हैं जिस चलते बालों को इनसे नुकसान नहीं पहुंचता और बालों को लंबा और घना होने में भी मदद मिलत जाती है. यहां जानिए उन घरेलू नुस्खों के बारे में जिन्हें दादी-नानी भी अपने समय से बालों को काला बनाने में इस्तेमाल किया करती थीं.

सफेद बालों के लिए घर पर बनी डाई | Homemade Hair Dye For White Hair 

मेहंदी और इंडिगो 

कई लोगों के सफेद बाल मेहंदी के इस्तेमाल से लाल होने लगते हैं. ऐसे में आप मेहंदी में इंडिगो पाउडर (Indigo Powder) मिलाकर लगा सकते हैं. मेहंदी और इंडिगो पाउडर को एकसाथ मिलाएं और इसमें हल्का गर्म पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों में आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. बाल गहरे काले रंग के हो जाएंगे और लंबे समय तक काले ही नजर आएंगे.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *