असल जीवन का स्पाइडरमैन है ये आदमी, शौक के कारण पाल रखी 700 से ज्यादा मकड़ियां

जब कभी जहन में स्पाइडर मैन का ख्याल आता है तो ऐसे शख्स की तस्वीर उभरती है. जो दीवारों पर मकड़ी की तरह चल सकता हो, लेकिन क्या आपने कभी रियल स्पाइडर मैन का नाम सुना है? अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने घर में करीब 700 से ज्यादा मकड़ियां पालता है. लोगों को जब उसने अपने इस शौक के बारे में बताया तो ज्यादातर लोग हैरान रह जाते हैं.

कुछ लोग होते हैं जिन्हें अलग लेवल का शौक होता है. ये शौक ऐसा होता जिसके बारे में जानकर लोग हैरान रह जाते हैं. अब 36 साल के एरोन फोनिक्स को ही देख लीजिए जो पिछले एक साल से अपने घर में मकड़ियों को पाल रहे हैं. इनकी आबादी की अगर बात की जाए तो वो तकरीबन 700 है. फोनिक्स जब अपनी इस सेना के बारे में लोगों को बताते हैं तो उन्हें लगता है कि फोनिक्स मजाक कर रहे है.

कैसे शुरू हुआ ये शौक?
कई लोगों को फोनिक्स का ये शौक अजीब भी लगता है लेकिन वो अपने इस शौक से काफी ज्यादा खुश हैं और वो आज भी इनकी जनसंख्या बढ़ाने में जुटे हुए हैं. वे आज भी मकड़ियों को ढूंढने को छोड़ नहीं रहे हैं, बल्कि अपने इस शौक को जारी रखना चाहते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि कोई शख्स भला मकड़ी क्यों पालेगा तो हम आपको बता दें कि फोनिक्स बाइपोलर की समस्या से पीड़ित थे, तब डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने इसे पालना शुरू किया और ये उनका शौक बन चुका है.

फिलहाल फोनिक्स अब खुद का स्पाइडर स्टोर खोलने पर काम कर रहे हैं. वे एक वेबसाइट पर काम कर रहे हैं. वो ना सिर्फ मकड़ियों को पालते हैं बल्कि उनके खाने के लिए कीड़े भी खुद पालते हैं. अब तो ये बच्चों को भी अपने घर मकड़ियों को देखने उनसे मिलने के लिए बुलाते हैं. मीडिया से बात करते हुए फोनिक्स ने कहा कि इन्हें पालने में ज्यादा खर्चा नहीं होता बस जो खर्चा आता है वो ठंड में घर को गर्म रखने में आता है. मजे की बात तो ये है कि उनकी पत्नी उनके शौक से दूर रहती है पर उसमें दखल भी नहीं देती है. अपने शौक का इतर वो उन मकड़ियों का भी इलाज करते हैं जो जख्मी हो.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *