मारुती की इस गाड़ी ने बिक्री के तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड ,इतने दिनों में कर लिया 1 लाख का आंकड़ा पार
मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो 2023 में Fronx SUV को पेश किया था और इसने लॉन्च के एक साल अंदर ही एक लाख यूनिट सेल का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी की यह कूप suvबलेनो की प्लेटफार्म पर बेस्ट है।
मारुति फ्रॉन्क्स ने भारतीय मार्केट में लांच होने के केवल 10 महीना में एक लाख की बिक्री हासिल की है।
फ्रॉन्क्स के ऑटोमेटिक वेरिएंट ने बिक्री में 24% का योगदान दिया है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को लेटिन अमेरिका ,मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्वी एशियाई बाजार में भी निर्यात कर रही है। अब तक कंपनी फ्रॉन्क्स की 9000 से ज्यादा यूनिट्स को एक्सपोर्ट भी कर चुकी है।
मारुती फ्रॉन्क्स की सफलता
फ्रॉन्क्स की सफलता के पीछे कई कारण है पहला यह है कि फ्रॉन्क्स जिस तरह से देखते हैं वह अपने प्रतिनिधियों की तुलना में बेहतर लगता है। मजबूती को बढ़ाने के लिए किनारो पर चंकी बॉडी क्लैडिंग और 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील है। पीछे की तरफ एलईडी टेल लेम्प का एक सेट है जो एक लाइट बार के माध्यम से जुड़ा हुआ है
इंटीरियर
केबिन में काले और भूरे रंग की ड्यूल टोन थीम भी हो रही हैऔर ये फीचर्स से भरपूर है। इसमें 360 डिग्री कैमरा ,हेड-अप डिस्प्ले ,वायरलेस चार्जर ,9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील शामिल है