17 पैसे से 600 रुपये के पार यह मल्टीबैगर, इस बड़े ऐलान से शेयरों में फिर तूफान

सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर बुधवार को 11 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 632 रुपये पर पहुंच गए हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर बुधवार को 52 हफ्ते के नए हाई पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को दिन के कारोबार के दौरान 19 पर्सेंट तक की तेजी आई थी। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों ने पिछले कुछ साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 17 पैसे से बढ़कर 600 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

PM मोदी ने किया है यह बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार 1 करोड़ घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhanmantri Suryodaya Yojana) चालू की जाएगी। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद मंगलवार को सोलर कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के अलावा वेबसोल एनर्जी सिस्टम, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज और टाटा पावर के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है।

17 पैसे से 600 रुपये के पार बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर

बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयरों में पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 22 जनवरी 2004 को 17 पैसे पर थे। सोलर पावर इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर 24 जनवरी 2024 को 632 रुपये पर पहुंच गए हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में इस अवधि में 360000 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, पिछले 10 साल में मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 6300 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 31 जनवरी 2014 को 9.59 रुपये पर थे, जो कि अब 632 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *