|

एक बयान से पूरी दुनिया के बाजार का पलट देता है ये शख्स

ई दिल्ली. दुनियाभर के बाजार में उतार-चढ़ाव के लिए कई फैक्टर्स काम करते हैं. इसमें भू-राजनीतिक परिस्थितियां, मौसम, द्विपक्षीय संघर्ष, महंगाई व मंदी का भय आदि शामिल हैं. लेकिन इन सब के अलावा एक ऐसा शख्स है जो सिर्फ अपनी एक स्पीच से दुनियाभर के मार्केट में उथल-पुथल मचा सकता है.

इनका नाम है जेरोम पावेल. यह संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख हैं. जिस तरह भारत में आरबीआई की एमपीसी ब्याज दरों को तय करती है उसी तरह यूएस में यह काम फेडरल रिजर्व करता है. जेरोम पावेल फेड के प्रमुख होने के नाते इन नीतियों की घोषणा करते हैं.

फेडरल रिजर्व द्वारा किसी भी घोषणा का असर आपको वैश्विक बाजारों पर देखने को मिल सकता है. फिर चाहें वह इक्विटी मार्केट और या कमोडिटी मार्केट. उदाहरण के लिए, पिछली फेड बैठक के बाद पावेल ने इस साल रेट कटौती की संभावनाएं जताई थीं. इसके बाद कमोडिटी मार्केट में जबरदस्त उछाल आया था. भारत में गोल्ड लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा था. अब कॉपर प्रति टन 10,000 डॉलर के करीब पहुंच गया है. रेट कटौती का मतलब है कि लोग डॉलर में पैसे डालने की बजाय दूसरे निवेश विकल्प ढूंढेंगे. इसी वजह से कमोडिटी बाजार में उछाल आया. पावेल जब भी कोई घोषणा करने आते हैं दुनियाभर के स्टॉक मार्केट्स की सांसें फूलने लगती हैं.

ट्रंप के भरोसेमंद
पावेल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भरोसेमंद रहे हैं. उन्हीं के कार्यकाल में पावेल ने फेरडल रिजर्व के चेयरमैन का पदभार संभाला था. वह 2018 से इस पद पर हैं. उससे पहले वह बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के गवर्नर थे. चेयरमैन के पद पर उनका कार्यकाल 2026 के मई महीने तक है. यह उनका दूसरा कार्यकाल है जिसकी शुरुआत मई 2022 में हुई थी. वह प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स में स्नातक हैं. इसके बाद उन्होंने जॉर्जटाउन से लॉ की डिग्री भी ली है. वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्लयू बुश के कार्यकाल में अंडरसेक्रेटरी ऑफ ट्रेजरी थे.

निजी क्षेत्र में भी किया काम
जेरोम पावेल ने 1997 से 2005 तक कार्ललाइल ग्रुप में पार्टनर के तौर पर काम किया. यह एक प्राइवेट इक्विटी कंपनी है. हालांकि, 2012 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें फेडरल रिजर्व का बोर्ड मेंबर बना दिया था. पावेल 4 अलग-अलग राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में काम कर चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *