Google पर सबसे ज्यादा ट्रेंड हो रही भारत की ये जगह, PM Modi हैं वजह
क्या आप जानते हैं कि इन दिनों Google पर सबसे ज्यादा ट्रेंड में क्या छाया हुआ है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में लक्षद्वीप पहुंचे थे जिसके बाद से दुनियाभर में इंटरनेट पर लक्षद्वीप सबसे ज्यादा सर्च होने लगा है. आप लोग ये जानकर चौंक जाएंगे कि पीएम मोदी के लक्षद्वीप पहुंचने के बाद पिछले कुछ दिनों में लक्षद्वीप इतना ज्यादा सर्च हुआ है कि पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है.
भारत से सबसे ज्यादा लोग Maldives घूमने जाते हैं, पिछले साल 2.09 लाख भारतीय पर्यटक मालदीव घूमने पहुंचे थे. लेकिन इस रिकॉर्ड के टूटने से अब एक बात तो साफ है कि आने वाले समय में मालदीव नहीं Lakshadweep भारतीय पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन सकता है. पीएम मोदी की विजिट के बाद लक्षद्वीप का गूगल पर सबसे ज्यादा ट्रेंड होना कई सवाल खड़े करता है जैसे कि क्या लोग मालदीव छोड़ अब लक्षद्वीप की टिकट बुक करने लगे हैं?
लक्षद्वीप में बढ़ सकते हैं पर्यटक
36 आइलैंड (द्वीपों) के समूह वाला लक्षद्वीप 32 वर्ग किलोमीटर में फैला है. भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है लक्षद्वीप, लेकिन बावजूद इसके लोग यहां कम घूमने आते हैं. गूगल पर सर्च रिजल्ट में 20 सालों का रिकॉर्ड टूटने के बाद अब ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजिट के बाद लक्षद्वीप में पर्यटकों की संख्या बढ़ने के आसार हैं.
कैसे पहुंचें Lakshadweep Island?
आप भी अगर लक्षद्वीप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके भी मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर लक्षद्वीप पहुंचा कैसे जाए? बता दें कि आप Kochi तक ट्रेन या फिर फ्लाइट से पहुंच सकते हैं. कोच्चि पहुंचने के बाद लक्षद्वीप तक पहुंचने के लिए आपको शिप के जरिए जाना होगा.
PM Modi क्यों पहुंचे थे Lakshadweep?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि-लक्षद्वीप द्वीप समूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा पीएम मोदी ने प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा और पांच मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों के नवीनीकरण की आधारशिला रखी.