बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रहा यह रेलवे शेयर, कीमत ₹100 से कम, निवेशक मालामाल
Irfc Share Price: साल 2023 में रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर ने निवेशकों को मालामाल किया है। कुछ रेलवे शेयरों ने तो इस साल 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) का है। इस शेयर ने न सिर्फ 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, बल्कि अब पेनी स्टॉक की कैटेगरी से बाहर निकल गया है क्योंकि इसकी कीमत 100 रुपये के पार भी जा चुकी है।
शेयर की कीमत
वैसे तो बीते शुक्रवार को आईआरएफसी के शेयर थोड़े दबाव में नजर आए और भाव एक प्रतिशत लुढ़कर कर 97 रुपये के स्तर पर था। लेकिन पिछले 20 दिसंबर को शेयर ने बीएसई पर 104.14 रुपये के नए 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को टच किया। इस स्तर से अगर देखें तो साल 2023 में स्टॉक में 216.53% की भारी वृद्धि हुई है। बता दें कि 2023 की शुरुआत में स्टॉक 32 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
तेजी के कारण
दरअसल, वित्त वर्ष 2024-31 के दौरान निवेश प्लान, जी20 शिखर सम्मेलन में विकास और व्यवसायों में सुधार जैसे कई फैसलों के कारण आईआरएफसी समेत अन्य रेलवे शेयरों में तेजी आई है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2024 के लिए रेलवे सेक्टर में बजट आवंटन सबसे अधिक है। वंदे भारत ट्रेनों और रेलवे कोचों या सर्विसेज के सुधार की वजह से भी रेल शेयरों को बूस्ट मिला है।
कंपनी के नतीजे
सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने 1,549.87 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया जबकि एक साल पहले यह 1,714.28 करोड़ रुपये था। परिचालन से कुल राजस्व 6,766.32 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले 5,809.80 करोड़ रुपये रहा था। शेयरहोल्डिंग की बात करें तो 86.36 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 13.64 प्रतिशत की है।
टारगेट प्राइस क्या है
इस महीने की शुरुआत में सेबी रिसर्च एनालिस्ट सीए विवेक खत्री ने अनुमान लगाया था कि आईआरएफसी शेयर 125 रुपये तक जा सकते हैं। पिछले महीने, ब्रोकरेज प्रोग्रेसिव शेयर्स ने 6-9 महीने की अवधि के लिए 101-126 रुपये के लक्ष्य के लिए आईआरएफसी पर खरीदारी की सिफारिश की है।