20% चढ़ गया 6 रुपये वाला यह शेयर, अचानक डिमांड से निवेशक मालामाल
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में एक बार फिर तूफानी तेजी देखी गई। इस दौरान कई पेनी शेयर भी रॉकेट की तरह बढ़ गए। इसमें से एक पेनी शेयर- श्यामकमल इंवेस्टमेंट्स का है। इस शेयर की कीमत 6.06 रुपये है। यह एक दिन पहले के मुकाबले 20% चढ़कर बंद हुआ है। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर भी है। शेयर ने मार्च 2023 में 3 रुपये के स्तर को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है।
कब कितना रिटर्न: फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी श्यामकमल इंवेस्टमेंट्स के शेयर एक हफ्ते में 75% चढ़ गए। दो सप्ताह की अवधि में यह रिटर्न 70 फीसदी से ज्यादा का रहा। एक, दो महीने की अवधि में भी शेयर ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
हुई है बोर्ड की मीटिंग
आपको बता दें कि कंपनी के बोर्ड की मीटिंग आज यानी गुरुवार को हुई है। सेबी विनियम, 2015 के विनियम 30(6) के दूसरे प्रावधान के अनुसार हम आपको सूचित करते हैं कि निदेशक मंडल ने कई मुद्दे पर मंथन किया है। इसके अलावा, बोर्ड ने तरजीही आवंटन के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करके फंड जुटाने के प्रस्ताव पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है।
शेयर बाजार में तेजी
गुरुवार स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 372 अंक चढ़कर दूसरे दिन भी नए शिखर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 371.95 अंक यानी 0.52 प्रतिशत उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 72,410.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 445.91 अंक तक उछल गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 123.95 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 21,778.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 146.7 अंक तक चढ़ गया था। यह शेयर बाजारों में तेजी का लगातार पांचवां सत्र रहा।