99% टूटकर 86 पैसे पर आया यह शेयर, अब कंपनी की संपत्ति के लिए 11 दावेदार

दिग्गज कारोबारी किशोर बियानी के फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज (एफईएल) के एसेट की बिक्री होगी। इसके लिए जेसी फ्लावर्स, कैप्री ग्लोबल, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सहित 11 निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है।

बता दें कि फ्यूचर एंटरप्राइजेज कर्ज के जाल में फंसी कंपनी है और जिन ऋणदाताओं ने कर्ज दिया था वो अब कंपनी की संपत्ति की नीलामी कर रहे हैं। ऋणदाताओं ने कंपनी की संपत्ति को तीन समूह में बांटा था। इनमें कंपनी के इंश्योरेंस, टेक्सटाइल और अन्य बिजनेस शामिल हैं। तीनों तरह के एसेट को खरीदने के लिए सेंट्रल बैंक, मुंबई स्थित ड्रेजिंग, शिपिंग और फाइनेंस ग्रुप एम पलॉन्गी एंड कंपनी, कोटक अल्टरनेट एसेट के अलावा कुछ अन्य संस्थाओं ने बोली लगाने में रुचि व्यक्त की है।

किस कंपनी ने टेक्सटाइल में दिखाई दिलचस्पी

गुजरात स्थित जीएचवी इंडिया ने सिर्फ टेक्सटाइल के लिए बोली लगाई है। इसके तहत दो कपड़ा कंपनियों – डिजाइन एंड अपैरल्स और गोल्डमोहर डिजाइन एंड अपैरल्स की हिस्सेदारी शामिल है। इन दोनों कंपनियों में फ्यूचर एंटरप्राइजेज की 39% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने का इरादा है

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *