₹76 से टूटकर ₹1 पर आया यह शेयर, बढ़ रहा कंपनी पर संकट, निवेशक कंगाल
फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (FCL) सीडीसी इमर्जिंग मार्केट्स को कंपनी द्वारा जारी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) के मूलधन और ब्याज के रूप में 132.97 करोड़ रुपये का भुगतान करने में चूक गई है।
कर्ज में डूबी फ्यूचर समूह की रोजमर्रा के उत्पाद बनाने वाली इकाई ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एफसीएल ने 32.97 करोड़ रुपये की ब्याज राशि और 100 करोड़ रुपये की मूल राशि के भुगतान में चूक की थी। बता दें कि फ्यूचर कंज्यूमर के शेयरों में आज सोमवार को 2% तक गिरकर 1.02 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में लंबी अवधि में अब तक 99% तक की गिरावट आ चुकी है।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने कहा,” वह सीडीसी इमर्जिंग मार्केट्स लिमिटेड को कंपनी द्वारा जारी गैर-सूचीबद्ध गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर देय मूलधन और ब्याज के भुगतान के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ रही है।” यह चूक 15 फरवरी, 2024 को हुई।
फ्यूचर कंज्यूमर ने मूलधन और ब्याज राशि के भुगतान के लिए मोहलत मांगी है। इसमें प्रति वर्ष 11.07 प्रतिशत की कूपन दर के साथ सात साल की अवधि के लिए 200 करोड़ रुपये का एनसीडी थी। यह आवंटन की तारीख 15 फरवरी, 2018 से लागू था। एफसीएल, किशोर बियाणी की अगुवाई वाले फ्यूचर समूह का हिस्सा है।