₹1200 के पार जा सकता अडानी का यह शेयर, खरीदने की मची है लूट, एक्सपर्ट बोले- बढ़ेगा भाव

₹1200 के पार जा सकता अडानी का यह शेयर, खरीदने की मची है लूट, एक्सपर्ट बोले- बढ़ेगा भाव

अडानी पोर्ट्स के शेयरों में आज गुरुवार को तगड़ी तेजी देखने को मिली है। अडानी ग्रुप का यह शेयर आज इंट्रा डे ट्रेड में 2.3% चढ़कर 1,119 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक वजह है। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म एचएसबीसी (HSBC) ने इस स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को अपग्रेड किया है।

क्या है टारगेट प्राइस?
एचएसबीसी ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईज़ेड) पर अपना टारगेट प्राइस को पहले के ₹920 से बढ़ाकर ₹1,250 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निवेशकों का विश्वास मजबूत होगा और शेयरों के रेट बढ़ेंगे। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है। एक सप्ताह की अवधि में, अडानी पोर्ट्स के शेयर की कीमत में 9% से अधिक की वृद्धि हुई है। एचएसबीसी के अनुसार, ROIC के FY23 में 13% से बढ़कर FY26 में 17% होने की उम्मीद है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी दी राहत
आपको बता दें कि हिंडनबर्ग विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की विशेष जांच दल (एसआईटी) या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच का आदेश देने का कोई आधार नहीं है। इस खबर के बाद बुधवार को अडानी समूह के सभी शेयरों में तेजी थी। कोर्ट ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) अपनी जांच तीन माह में पूरी करे। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने 24 नवंबर को याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा था कि शेयर बाजार नियामक सेबी को ‘बदनाम’ करने का उसके पास कोई कारण नहीं है, जिसने अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच की थी। सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि बाजार नियामक ने जो किया है, उस पर संदेह के लिए उसके सामने कोई सामग्री नहीं है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *