74% टूट चुका है अडानी का यह शेयर, अब कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, लौटेगा निवेशकों का भरोसा!

74% टूट चुका है अडानी का यह शेयर, अब कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, लौटेगा निवेशकों का भरोसा!

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाने की पहल करते हुए 75 करोड़ डॉलर के बॉन्ड का भुगतान मैच्योरिटी से आठ महीने पहले करने की योजना की सोमवार को घोषणा की। अडानी समूह की कंपनी एजीईएल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 75 करोड़ डॉलर जुटाए थे। ये बॉन्ड इस साल सितंबर में मैच्योर होने वाले हैं।

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने बयान में कहा, ”एजीईएल ने नौ सितंबर, 2024 को परिपक्व होने वाले 75 करोड़ डॉलर के 4.375 नोट्स (होल्डको नोट्स) का भुगतान करने की योजना की आज घोषणा की।” इसका ब्यारो देते हुए कंपनी ने कहा कि 16.9 करोड़ डॉलर आरक्षित खातों और आंतरिक राजस्व के जरिये लगाए गए हैं, जबकि 30 करोड़ डॉलर को हाल ही में टोटलएनर्जीज ने एक संयुक्त उद्यम के जरिये निवेश किया है। बाकी 28.1 करोड़ डॉलर प्रवर्तक को तरजीही आवंटन के जरिये जुटाए गए हैं।

कंपनी के शेयरों के हाल
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान 2.3 पर्सेंट चढ़ गया था और यह 1712.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को यह शेयर 1673.70 रुपये पर बंद हुआ। पिछले पांच कारोबारी दिन की बात करें तो अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 5% और महीनेभर में 10% चढ़ा है। वहीं, पिछले छह महीने में इस शेयर में 75% से अधिक की तेजी देखी गई है। पांच साल में यह शेयर 4,129.69% चढ़ चुका है। इस दौरान इसकी कीमत 40 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। हालांकि, कंपनी के शेयर अपने 52 वीक लो प्राइस 439.35 रुपये जो कि पिछले साल 28 फरवरी को टच किया था, उससे अब भी 74% कम पर है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 2,185.30 रुपये है। इसे कंपनी ने पिछले साल 18 जनवरी को टच किया था। कंपनी का मार्केट कैप 2,66,323.38 करोड़ रुपये है।

कंपनी के बारे में
एजीईएल देश की सबसे बड़ी और दुनिया की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा समाधान कंपनी है। यह ग्रिड से जुड़े सौर, पवन एवं हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों का विकास, स्वामित्व और संचालन करती है। फिलहाल यह 12 राज्यों में कुल 8.4 गीगावाट क्षमता की परियोजनाओं का परिचालन करती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *