₹129 तक जाएगा ऑटो सेक्टर का यह शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- लगा दो दांव

ऑटो कंपोनेंट से जुड़ी कंपनी जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयरों को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। इस शेयर की कीमत 113.85 रुपये है। बीते साल शेयर ने 127 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मार्च 2023 में इस शेयर की कीमत 94.15 रुपये थी, जो 52 हफ्ते का लो है।

क्या है टारगेट प्राइस: घरेलू ब्रोकरेज एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर का टारगेट प्राइस 129 रुपये तय किया है। इस शेयर का स्टॉप लॉस 96.60 रुपये है। शेयर की वर्तमान कीमत के मुकाबले 13% से ज्यादा तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का यह अनुमान तीन महीने के लिए है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 49.95 फीसदी है। इसके अलावा पब्लिक शेयरहोल्डिंग 50.05 फीसदी है। इंडिविजुअल प्रमोटर्स 5 हैं, जिनके पास 5,07,18,783 शेयर हैं। म्यूचुअल फंड्स में UTI ELSS, एक्सिस, ICICI प्रूडेंशियल स्मॉलकैप और HSBC स्मॉलकैप फंड शामिल हैं।

कंपनी के तिमाही नतीजे
जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के नेट सेल्स की बात करें तो सितंबर तिमाही में 588.25 करोड़ रुपये था। यह एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 10.85% ज्यादा है। तिमाही का नेट प्रॉफिट 84.90 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 133.01% ज्यादा है। एक साल पहले की सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 36.44 करोड़ रुपये है।

सितंबर तिमाही में एबिटा 111.10 करोड़ रुपये रहा। इसका प्रति शेयर आय 2.13 रुपये है। जमान ऑटो ने सितंबर तिमाही नतीजे के साथ वित्त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का भी ऐलान किया था। कंपनी ने प्रति शेयर 110 फीसदी डिविडेंड बांटे थे। यह भाव 1.10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर था। इसकी फेस वैल्यू 1 रुपये थी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *