भागने लगा एनर्जी सेक्‍टर का ये शेयर, 1 साल में 400% रिटर्न, कीमत 50 रुपये से भी कम!

एनर्जी सेक्‍टर का स्‍टॉक (Energy Sector Stocks) पिछले कुछ दिनों से गिरावट में कारोबार कर रहा था, लेकिन आज यानी मंगलवार को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई और इसका भाव 44 रुपये प्रति शेयर के पार चला गया.

वहीं इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में गजब का रिटर्न दिया है. एक साल के दौरान इस कंपनी के शेयर ने करीब 400 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यह कंपनी रिन्‍यूएबल एनर्जी प्रोवाइड कराती है. सुजलॉन एनर्जी के स्‍टॉक (Suzlon Energy Stocks) ने पिछले छह महीने के दौरान 135 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं एक साल पहले यह स्‍टॉक 8.90 रुपये पर था, जो अब 44 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. एक साल के दौरान इस स्टॉक ने करीब 400 फीसदी का रिटर्न दिया है. जनवरी 2024 में इसने 16 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ऑर्डर मिलने के बाद शेयरों में तेजी

सुजलॉन एनर्जी के शेयर (Suzlon Energy Share Price) का 52वीक का हाई लेवल 45.70 रुपये प्रति शेयर है. वहीं 52वीक का लो लेवल 6.95 रुपये प्रति शेयर है. सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप (Suzlon Energy MCap) 58,275 करोड़ रुपये है. इसका रिटर्न ऑफ इक्विटी 9.95 फीसदी है. बता दें कि एबीसी क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड से 642 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना के लिए पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. इसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

अतिरिक्त निगरानी में सुजलॉन का स्‍टॉक

बीएसई और एनएसई ने सुजलॉन के स्‍टॉक्‍स को लॉन्‍ग टर्म ASM ढांचे के तहत रखा है. सुजलॉन ने कहा कि वह आंध्र प्रदेश में हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर टावर और 3 मेगावाट की रेटेड क्षमता के साथ 214 डब्‍लूटीजी स्‍थापित करेगा. कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर 3 मेगावाट उत्पाद श्रृंखला से कंपनी की बड़ी रेटेड 3 मेगावाट, S144-140m टर्बाइन के लिए है. कंपनी पवन टर्बाइन की आपूर्ति, परियोजना के लिए स्‍थापना और कमीशनिंग का कार्य करेगा.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *