99% टूटकर 64 पैसे पर आया JP ग्रुप का यह शेयर, अब 2400% की तूफानी तेजी

पी ग्रुप की कंपनी जेपी पावर (JP Power) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। जेपी पावर के शेयर मंगलवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 16.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने एक साल का अपना नया हाई बनाया है।

जेपी पावर के शेयरों में अपने ऑल टाइम हाई से 99 पर्सेंट लुढ़कने के बाद पिछले 4 साल में 2400 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। जेपी पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.17 रुपये है।

99% से ज्यादा लुढ़कने के बाद शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी

जेपी पावर के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 99 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए थे। कंपनी के शेयर 28 दिसंबर 2007 को 135.85 रुपये पर थे। जेपी पावर के शेयर 20 मार्च 2020 को 64 पैसे पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयर तेजी के साथ अब 16.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस अवधि में जेपी पावर के शेयरों में 2425 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर सोमवार को 14.80 रुपये पर बंद हुए थे।

6 महीने में शेयरों में 155% की तेजी

जेपी पावर के शेयरों में पिछले 6 महीने में 155 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 जुलाई 2023 को 6.35 रुपये पर थे। जेपी पावर के शेयर 2 जनवरी 2024 को 16.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में जेपी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में 113 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, पिछले 10 महीनों में जेपी पावर (JP Power) के शेयरों में 213 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2023 को 5.18 रुपये पर थे, जो कि अब 16.20 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में जेपी पावर के शेयरों में 27 पर्सेंट की तेजी आई है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *