गदर काट रहा रेलवे का यह शेयर, लगातार 8वें दिन अपर सर्किट, निवेशक मालामाल
रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर (ORIL) के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को एक बार फिर शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। यह लगातार आठवां कारोबारी दिन है जब शेयर में अपर सर्किट लगा है। शेयर की क्लोजिंग प्राइस 235.35 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।
कब कितना रिटर्न
दिसंबर के महीने में अब तक कंपनी का शेयर प्राइस 123 रुपये के स्तर से 91 प्रतिशत बढ़ गया है। मई 2023 में शेयर 33.50 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर भी है। अभी की कीमत के हिसाब से देखें तो पिछले छह महीनों में इस शेयर ने 450 602 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। शेयर ने छह महीने की अवधि में 442 प्रतिशत का रिटर्न दिया तो तीन महीने में 180 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। बता दें कि बीते 21 दिसंबर को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी।
मिला है बड़ा ऑर्डर
ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को हाल ही में भारतीय रेलवे से 485 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी 1,200 BOXNS वैगनों का निर्माण और आपूर्ति करेगी। यह ऑर्डर 31 दिसंबर, 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।
क्या है वित्तीय स्थिति
ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर की वित्तीय स्थिति की बात करें तो राजस्व में साल दर साल 96 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह सितंबर तिमाही में पिछले 58.29 करोड़ रुपये से बढ़कर 114.76 करोड़ रुपये हो गया। राजस्व जून तिमाही के 92.81 करोड़ रुपये के मुकाबले 23 प्रतिशत बढ़ गया है। इसके अलावा कंपनी का प्रॉफिट साल दर साल 39 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें कि प्रमोटर के पास कंपनी की 57.85 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आम जनता के पास 42.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है।