टाटा के इस शेयर ने रचा इतिहास, ₹800 के पार पहुंचा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

टाटा के इस शेयर ने रचा इतिहास, ₹800 के पार पहुंचा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

टाटा मोटर्स के शेयरों में इन दिनों जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर लगातार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच रहे हैं। टाटा मोटर्स के शेयर आज मंगलवार को भी 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर 1.7% चढ़कर 804 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि टाटा मोटर्स के शेयर का यह ऑल टाइम हाई प्राइस भी है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में कुल बिक्री दिसंबर, 2023 में चार प्रतिशत बढ़कर 76,138 इकाई हो गई। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 72,997 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी इलेक्ट्रिक वाहनों समेत यात्री वाहनों (पीवी) की कुल बिक्री पिछले महीने 43,470 इकाई रही, जो दिसंबर, 2022 के 40,043 इकाई के आंकड़े से नौ प्रतिशत अधिक है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 5,006 इलेक्ट्रिक यात्री वाहन बेचे, जो दिसंबर, 2022 के 3,868 इकाई के आंकड़े से 29 प्रतिशत अधिक है। टाटा मोटर्स के लिए कैलेंडर साल 2023 उच्चतम बिक्री का आंकड़ा दर्ज करने वाला लगातार तीसरा वर्ष रहा।

साल के दौरान कंपनी ने कुल 5.53 लाख वाहन बेचे। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि 2023 में कॉम्पैक्ट एसयूवी और हैचबैक खंड के प्रदर्शन के बूते कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है। हालांकि, उद्योग के स्तर पर हैचबैक खंड में गिरावट आ रही है। टाटा मोटर्स ने कहा कि दिसंबर, 2023 में उसकी वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की कुल बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के 33,949 इकाई की तुलना में एक प्रतिशत बढ़कर 34,180 इकाई हो गई।

एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सिफारिश
बता दें कि कंपनी पर नज़र रखने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 28 ने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग दी है, तीन ने ‘Hold’ की सिफारिश की है। ब्रोकरेज शेयरखान इस शेयर को लेकर सकारात्मक है। शेयरखान ने इस शेयर पर ₹840 का टारगेट प्राइस दिया है और इसे खरीदने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, इसका JLR (जगुआर लैंड रोवर) सेगमेंट वित्तीय वर्ष के शेष भाग में अच्छा प्रदर्शन करेगा, कर्ज में कमी आएगी और यात्री वाहन में EBITDA मार्जिन में सुधार होगा।ब्रोकरेज के मुताबिक, टाटा के इस शेयर में अभी भी तेजी की संभावना है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *